IPL 2026 में फिर दहाड़ेंगे RCB के ये 5 खूंखार शेर
Source:
RCB के 5 खूंखार शेर एक बार फिर से विराट कोहली की चैंपियन टीम अपना परचम लहराने के लिए तैयारी कर रही है। आइए हम आपको RCB के उन 5 मैच विनर खूंखार खिलाड़ियों से मिलाते हैं।
Source:
फिल सॉल्ट इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने बीते सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैचों में 175.98 की स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए थे। ऐसे में एक बार ये धमाल मचा सकते हैं
Source:
टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के खूंखार ऑलराउंडर टिम डेविड ने बीते सीजन बल्ले से भौकाल मचाया था। 9 मैचों में 185.15 का स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए थे। इस समय वो लाजवाब फॉर्म में हैं।
Source:
क्रुणाल पांड्या गेंद और बल्ले से आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में क्रुणाल पांड्या ने बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने 7 इनिंग में 109 रन बनाए थे और 15 इनिंग में 17 विकेट झटके थे
Source:
जितेश शर्मा विकेटकीपर जितेश शर्मा ने पिछले सीजन आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 इनिंग में 176.35 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे।
Source:
Thanks For Reading!
Laxmi ji: मां लक्ष्मी को प्रिय हैं ये 5 फूल, शुक्रवार को महालक्ष्मी को चढ़ाने से मिलेंगे ये लाभ
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/Laxmi-ji--मां-लक्ष्मी-को-प्रिय-हैं-ये-5-फूल -शुक्रवार-को-महालक्ष्मी-को-चढ़ाने-से-मिलेंगे-ये-लाभ/67