बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो का 17वां सीजन लेकर आ रहे हैं, जो जल्द शुरू होने वाला है। इस शो कानया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसे अभिषेक बच्चन ने शेयर करते हुए अपने पिता बिग बी को शानदार तरीके से बधाई दी है।
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर 'केबीसी' के 17वें सीजन का नया प्रोमो शेयर किया है, जो मंगलवार को रिलीज हुआथा। इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘द बॉस, वापस आ गया है।’ इसके साथ ही अभिषेक ने प्रोमो में बोला गया एक डायलॉग भी लिखा, ‘केबीसी के साथ ऐपिनमेंट, ऐपिनमेंट। अंग्रेजी बोलता है।’
प्रोमो में दिखाया गया हैं की कैसे कुछ लोग रेस्तरां में खाना खाने आए हैं और वहां मौजूद होटल की मैनेजर को वेटर कहकर मजाक उड़ाते हैं और उससेमंचूरियन लाने के लिए कहते हैं। इस पर होटल की मैनेजर उन्हें मंचूरियन के आविष्कार की पूरी जानकारी देते हुए उन सभी की बोलती बंद कर देती है।इसके बाद अमिताभ बच्चन बताते हैं कि वो 11 अगस्त से केबीसे शो को लेकर आ रहे हैं।
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार हालिया रिलीज फिल्म ‘कालीधर लापता’ में नजर आए हैं। इसके अलावा अभिनेता कोइससे पहले ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था।
Check Out The Post:-