आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है और अपनी तस्वीरें शेयर कीहैं। ऐसे में सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'स्वतंत्रता दिवस की बधाई'।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ने एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने 'सारे जहां से अच्छा' गीत गाया है।गीत गाते हुए सलमान खान ने बेहतरीन एक्सप्रेशन दिए हैं। सलमान खान के वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया है और इस पर कमेंट किया है।
आपको बता दें कि सलमान खान जल्द ही फिल्म 'द बैटल ऑफ गलवां' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में भारत औरचीन के बीच हुई झड़प पर आधारित है। इसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह होंगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। सलमान खान ने इसफिल्म के लिए आर्मी की ट्रेनिंग ली है।
फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो चुका है, जिसमें सलमान खान गुस्से में नजर आ रहे हैं।
Check Out The Post:-