एनटीआर जूनियर के 42वें जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को 'वॉर 2' के निर्माताओं ने फिल्म का एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया. टीजर में ऋतिकरोशन और साउथ के सुपरस्टार नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच फिल्माए गए एक्शन सीन ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है. इस टीजर को दर्शकों कीओर से भरपूर प्यार मिल रहा है और फैंस को विश्वास है कि पार्ट-1 की तरह ही फिल्म का पार्ट-2 फूल ऑन एक्शन से भरा होगा.
इस टीजर में जहां ऋतिक रोशन और दक्षिण के सुपरस्टार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपने लुक से फैंस केदिलों पर जादू चला रही हैं. हालांकि, टीजर में कियारा के सिर्फ दो ही सीन हैं. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म कापहला लुक शेयर किया. तस्वीरों में रोशन के साथ जूनियर एनटीआर हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं.
फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो, एक्शन थ्रिलर "वॉर" का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के तहतआदित्य चोपड़ा ने किया था. वॉर में ऋतिक और टाइगर मुख्य भूमिका में थे. वाणी कपूर और आशुतोष राणा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यहवाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की तीसरी किस्त थी.
Check Out The Teaser:-