अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के जिला अस्पताल का गुरुवार को कमिश्नर राजेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं। सबसे पहले उन्होंने अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। जगह की कमी और लापरवाही के चलते पार्किंग की सुविधा सही तरीके से नहीं हो पाई है। इसके अलावा अस्पताल में साफ-सफाई की हालत भी संतोषजनक नहीं मिली। टूटी नालियां और इधर-उधर पड़े पुराने उपकरण देखकर कमिश्नर ने सीएमएस को सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डिस्चार्ज स्लिप पर मरीजों की पूरी जानकारी न होने की शिकायत भी सामने आई। इस पर कमिश्नर ने कहा कि मरीजों को इलाज और दवाइयों की स्पष्ट जानकारी डिस्चार्ज स्लिप पर दर्ज होनी चाहिए, ताकि बाहर जाकर उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने खराब पड़े उपकरणों और गाड़ियों को नीलाम कर नई व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मरीजों से बातचीत के दौरान एक और बड़ी समस्या सामने आई। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में जो भी फिजिशियन डॉक्टर आते हैं, वे जल्दबाजी में रहते हैं और सही तरीके से इलाज नहीं कर पाते। इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कमिश्नर ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और सीएमएस से डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा।
कमिश्नर राजेश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल को फिलहाल तीन नए डॉक्टर मिले हैं। साथ ही, पुरानी गाड़ियों और एंबुलेंस की नीलामी कर नई एंबुलेंस की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया है। उनका कहना था कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए अस्पताल प्रशासन को हर हाल में सुधार करना होगा।