अयोध्या न्यूज डेस्क: नेपाल में हो रही लगातार बारिश का असर अब गोरखपुर-बस्ती मंडल की नदियों पर भी दिखने लगा है। सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अयोध्या में यह खतरे के निशान से महज 23 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर यही रफ्तार बनी रही तो सोमवार को नदी खतरे के निशान को पार कर सकती है। अयोध्या से गोरखपुर तक पानी पहुंचने में लगभग 24 घंटे का समय लगता है, इसलिए बड़हलगंज और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार से असर दिखने लगेगा।
बरहज में फिलहाल सरयू नदी खतरे के निशान से 1.40 मीटर नीचे है, लेकिन सोमवार तक जलस्तर बढ़ने की पूरी संभावना है। सप्ताह भर पहले तक यहां नदी किनारों से काफी दूर बह रही थी और जलमापी गेज तक पानी नहीं पहुंच रहा था। अब हालात ऐसे हैं कि गेज तक भरपूर पानी पहुंच चुका है।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सरयू में फिलहाल प्रतिदिन करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी आ रहा है। दूसरी ओर, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुई बारिश का पानी चंबल, केन और बेतवा के जरिए गंगा में पहुंच रहा है। इसका असर यह है कि गंगा बलिया में खतरे के निशान से लगभग पौने दो मीटर ऊपर बह रही है। मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह के अनुसार, गंगा का जलस्तर बढ़ने से सरयू का बहाव धीमा हो गया है।
अन्य नदियों की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। राप्ती नदी बर्डघाट में खतरे के निशान से पांच मीटर नीचे, रोहिन नदी 4.72 मीटर नीचे और गोर्रा नदी भी चार मीटर नीचे बह रही है। हालांकि, मौसम विभाग और सिंचाई विभाग की टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।