मुंबई, 10 जुलाई, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। अमरनाथ यात्रा के सातवें दिन कुल 18,633 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में स्थित हिम शिवलिंग के दर्शन किए। अब तक यात्रा के शुरुआती सप्ताह में 1.28 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। पहलगाम में तीर्थयात्रियों ने छड़ी मुबारक की पूजा अर्चना की, जिसके दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं की वापसी को सुगम बनाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है। यात्रा के पहले दिन 12,348, दूसरे दिन 14,515, तीसरे दिन 21,109, चौथे दिन 21,512 और पांचवें दिन 23,857 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। अब तक चार लाख से अधिक लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 581 सुरक्षा कंपनियों को तैनात किया गया है, जिनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और सीआईएसएफ शामिल हैं। बालटाल से गुफा तक के पूरे मार्ग पर हर दो किलोमीटर की दूरी पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। रास्ते में कई भंडारण केंद्र भी सक्रिय कर दिए गए हैं। इस बार चार विशेष स्टैंड बनाए गए हैं और पैदल, घोड़े तथा पालकी से यात्रा करने वालों के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए गए हैं। पूरे रूट पर हर 50 मीटर की दूरी पर एक सुरक्षा जवान तैनात किया गया है।
मुंबई से आए तीर्थयात्री प्रसाद ठाकुर ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन वालों का भी रजिस्ट्रेशन आसान और जल्दी से हो गया है। उन्होंने अनुमान जताया कि आज लगभग 70 से 80 हजार लोगों ने दर्शन किए होंगे। उन्होंने बताया कि भंडारे में भोजन की उत्तम व्यवस्था है और शौचालय से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था भी बेहद अच्छी है। जो श्रद्धालु कम समय में बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए बालटाल रूट सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस मार्ग की कुल चढ़ाई 14 किलोमीटर है, जोकि सीधी और खड़ी है, इसलिए बुजुर्गों के लिए यह मार्ग थोड़ी मुश्किल भरा हो सकता है। इस रूट पर रास्ते काफी संकरे और मोड़ खतरनाक हैं, फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही।