अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या पुलिस ने एक गंभीर मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक का नाम अनूप मिश्रा है, जिसकी उम्र 26 वर्ष बताई गई है और वह अयोध्या के पूरे नगरहन, खडभडिया गांव का निवासी है। बताया गया कि अनूप ने पुरानी रंजिश के चलते बीते 5 जुलाई की रात लगभग साढ़े 9 बजे धर्मसीला नामक महिला के घर में घुसकर उनके पति अयोध्या प्रसाद और एक अन्य युवक आदर्श यादव पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया था।
हमले के दौरान जब धर्मसीला की बेटी ने शोर मचाया, तो आरोपी ने गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया था और तभी से आरोपी की तलाश की जा रही थी।
मुखबिर से मिली सूचना पर इनायतनगर थाना पुलिस ने आरोपी को ज्ञानदीप इंटर कॉलेज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा छुपाने की जगह बताई, जिसके बाद पुलिस ने खडभडिया तिराहे से धरमगंज जाने वाले मार्ग पर एक पुलिया के पास झाड़ियों से वह डंडा भी बरामद कर लिया।
यह पूरी कार्रवाई एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के निर्देशन में हुई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश मौर्या, अनिल कुमार दुबे और कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे। फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।