अयोध्या न्यूज डेस्क: हैदरगंज/तारुन क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ विशुन बाबा धाम पर रविवार को परंपरागत मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर आसपास ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया और अपनी मनोकामनाओं के पूर्ण होने की कामना की। पूरा परिसर श्रद्धा और आस्था के माहौल से भरा नजर आया।
मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने लपसी, सोहारी और लड्डू जैसे विभिन्न प्रकार के प्रसाद अर्पित किए। मान्यता है कि इस सिद्धपीठ पर सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी निष्फल नहीं जाती। यही कारण है कि यह धाम मुंडन संस्कार और विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में राम ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र पांडेय और उनकी टीम सक्रिय रूप से जुटी रही। भीड़ नियंत्रण, साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर कई इंतजाम किए गए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।
हालांकि कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर बच्चे और बुजुर्ग ठंड से ज्यादा प्रभावित दिखे। इस पर ग्रामीणों और भक्तों ने प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की मांग की। बीकापुर की एसडीएम श्रेया ने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ठंड को देखते हुए जल्द ही अलाव समेत जरूरी इंतजाम कराए जाएंगे।