अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के तारून थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव में मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 15 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे खूंटा उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ा कि एक ही परिवार के लोगों ने मिलकर पड़ोसी पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और हंसिया से हुई इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित शिवनरायन मौर्या ने बताया कि उनके पटीदार हरिनयन और जयनरायन अपने बेटों आदित्य, सुग्रीव और जयनरायन की पत्नी कैलाश के साथ उनके घर आए और विवाद करने लगे। पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक हमला बोल दिया। शिवनरायन को बुरी तरह पीटा गया और जब उनकी पत्नी अनारा देवी व बेटा अंगद बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो उन पर भी हमला कर दिया गया।
हमले में अंगद को हंसिया से गहरी चोट लगी और काफी खून बह गया, जबकि अनारा देवी को भी कई जगह चोटें आईं और उनकी साड़ी फट गई। परिवार ने किसी तरह जान बचाकर शोर मचाया, तब जाकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इसके बाद घायल परिवार ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई और मेडिकल परीक्षण कराया।
थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने बताया कि शिवनरायन की तहरीर पर हरिनयन, जयनरायन, आदित्य, सुग्रीव और कैलाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने गांव में जाकर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।