अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में अपराध पर लगाम लगाने के लिए SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों राहुल मौर्य और राजकुमार को दुराचारी अपराधी घोषित कर उनके खिलाफ (अ) श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इस कदम के बाद इलाके में अपराधियों में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, राहुल मौर्य कोट सराय इलाके का रहने वाला है, जबकि राजकुमार फत्तेपुर रायपुर का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि दोनों पर चोरी और चोरी के माल की खरीद-फरोख्त से जुड़े 10-10 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कई मामले इनायतनगर, रौनाही, खण्डासा, अयोध्या कोतवाली और पूराकलंदर थानों में दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, दोनों अपराधियों पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध में लिप्त होने के कारण इन्हें चिन्हित कर सख्त कदम उठाए गए हैं। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद दोनों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अपराध जगत में हड़कंप मचा है और साफ संदेश दिया गया है कि अपराध करने वालों पर लगातार सख्ती जारी रहेगी।