अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में हर साल की तरह इस बार भी भव्य रामलीला होने जा रही है, जिसका सातवां संस्करण 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। खास बात ये है कि इस बार भी बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकार रामलीला में अहम किरदार निभाएंगे। राम कथा पार्क में होने वाली इस रामलीला को दूरदर्शन और यूट्यूब पर भी लाइव देखा जा सकेगा।
आयोजकों के मुताबिक, इस बार माता सीता के रोल में नवोदित अभिनेत्री मेघा नजर आएंगी। प्रभु श्रीराम का किरदार राहुल बूचर निभाएंगे तो भरत के रोल में उत्तर कुमार नजर आएंगे। बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार रविकिशन केवट का रोल करेंगे जबकि सांसद मनोज तिवारी बाली की भूमिका में दिखेंगे।
पुनीत इस्सर परशुराम बनेंगे, बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर का रोल करेंगे। वहीं, दशरथ के रूप में राकेश बेदी और रावण के किरदार में रजा मुराद नजर आएंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी लाखों दर्शकों तक पहुंचने की उम्मीद के साथ इसे तकनीकी तौर पर और भी भव्य बनाया जा रहा है।
रामलीला के मंचन के दौरान बड़ी एलईडी स्क्रीन और डिजिटल बैकग्राउंड के साथ हाईटेक सेटअप किया जाएगा। हर दिन शाम 7 से 10 बजे तक इसका प्रसारण दूरदर्शन और यूट्यूब पर होगा, ताकि देश-विदेश के लोग भी अयोध्या की इस भव्य रामलीला का आनंद ले सकें।