अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या जिले के रुदौली तहसील के सैदपुर क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर राजबाल गांव में हालात ऐसे हैं कि लोग रोज परेशान हो रहे हैं। हर रोज कहीं न कहीं बंदरों की वजह से कोई न कोई नुकसान हो रहा है।
गांव के लोगों शुभम यादव, विनोद कुमार और अनुज कुमार का कहना है कि बंदर घरों की बिजली की तारों को काट रहे हैं या खींचकर गिरा देते हैं, जिससे बिजली की सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है। कई बार तो पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है।
केवल बिजली ही नहीं, बंदर खेतों और बागों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। पपीते और आम के पेड़ पर लगे फल तोड़कर फेंक दे रहे हैं या खा जाते हैं। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, खासकर अब जब फसल का मौसम है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए ताकि बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल सके। उनका कहना है कि जब तक बंदरों को कंट्रोल नहीं किया जाएगा, तब तक गांव में शांति और खेती दोनों मुश्किल में रहेंगी।