अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में समाजवादी पार्टी के सांसद ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा शासनकाल में मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ यात्रा में फूल बरसाते थे और स्टॉल लगाकर कांवड़ियों को पानी पिलाते थे, लेकिन मौजूदा सरकार उन्हें यात्रा मार्ग से हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह देश सभी का है और आजादी की लड़ाई में हर धर्म के लोगों ने कुर्बानियां दी हैं।
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि फैजाबाद जेल में अशफाक उल्ला खान को फांसी दी गई थी, लेकिन आज भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों और पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समाज पर सबसे ज्यादा अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए और सबको मिलकर संविधान की रक्षा करनी होगी।
26 जुलाई को अयोध्या के फॉरएवर लॉन में पीडीए महासम्मेलन होगा, जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे और अपने अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव ने की जबकि संचालन यदुनाथ यादव ने संभाला।
इस बैठक में बख्तियार खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनस खान, महेंद्र यादव समेत दो दर्जन से ज्यादा नेताओं ने भी विचार रखे। बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता इसमें मौजूद रहे और सरकार की नीतियों का विरोध किया।