अयोध्या न्यूज डेस्क: पॉक्सो एक्ट के आरोपों से कोर्ट द्वारा बरी होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे, जहां उनका स्वागत किसी विजयी योद्धा की तरह हुआ। एयरपोर्ट पर हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी और 100 से ज्यादा एसयूवी के भव्य काफिले के साथ उन्होंने शहर में प्रवेश किया। फूल-मालाओं से लदे बृजभूषण ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन कर संतों का आशीर्वाद लिया।
बृजभूषण का यह काफिला अयोध्या से होते हुए गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय और नवाबगंज तक पहुंचा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके स्वागत के लिए 10 हजार से अधिक लोग मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें शुरुआत से ही न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। उन्होंने दावा किया कि अब कोर्ट का फैसला आ गया है, जिससे साफ हो गया है कि यह एक सोचा-समझा राजनीतिक षड्यंत्र था।
बृजभूषण ने पॉक्सो कानून के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से इस कानून की समीक्षा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोर्ट से निर्दोष साबित होता है, तो झूठे आरोप लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना था कि जो लोग उन्हें बिना कारण सताने में लगे थे, वे अब खुद परेशान होंगे क्योंकि ऊपरवाला सब देखता है।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए बृजभूषण ने कहा कि इस पूरे षड्यंत्र के पीछे सबसे बड़ी भूमिका हुड्डा परिवार की थी और प्रियंका गांधी को भी गुमराह किया गया। उन्होंने दावा किया कि अब राजनीति करने वाले झूठे किरदार खुद ही बेनकाब हो गए हैं। कुश्ती महासंघ के बारे में उन्होंने कहा कि 12 वर्षों तक नियमों के तहत उन्होंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई और आज भी कुश्ती से उनका जुड़ाव बना हुआ है। उन्होंने संजय सिंह को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि आज भी कुश्ती महासंघ की शक्ति उनके पास ही है।