अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील में मंगलवार को सांप के काटने की चार घटनाएं सामने आईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पहली घटना असरेवा ग्राम पंचायत की है, जहां किरन नाम की महिला को घर के पास बाग में टहलते समय सांप ने काट लिया। परिजन उन्हें तुरंत बीकापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
दूसरी घटना कोदयला गांव की है, जहां उर्मिला नाम की महिला जानवरों को चारा डाल रही थीं, तभी अचानक सांप ने उन्हें काट लिया। वहीं, बसंतपुर ग्राम पंचायत में ओम प्रकाश उपाध्याय को धामिन सांप ने उस वक्त काटा, जब वह खेत के पास मौजूद थे।
एक और घटना मोतीगंज गांव की है, जहां उमा पाल खेत में काम कर रही थीं कि तभी उनके पैर में सांप ने डस लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और उन्हें बीकापुर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, उमा समेत सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सौभाग्य से चारों मरीजों को समय पर इलाज मिल सका, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। डॉक्टरों की टीम ने सभी को आवश्यक एंटी-स्नेक वेनम देकर स्थिर किया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।