अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के खंडासा क्षेत्र के बिसाही गांव में ग्राम समाज की जमीन पर आम के हरे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार आलोक मिश्रा, विंध्या पांडे और भीम पांडे बिना किसी अनुमति के पेड़ कटवा रहे हैं।
गांव के निवासी रोहित पांडे ने बताया कि ये पेड़ गांव के बुजुर्गों ने लगाए थे और अब इन्हें बिना अनुमति काटा जा रहा है। उन्होंने स्थानीय पुलिस और वन विभाग में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।
सूत्रों की मानें तो इस मामले में वन विभाग और प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। हालांकि, वन दरोगा दिलीप श्रीवास्तव ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।