अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। नया घाट निवासी हरेंद्र चौरसिया अपनी पत्नी और बच्चों संग लखनऊ से लौट रहे थे, तभी मेडुवा गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।
हाइवे पर निर्माण कार्य के चलते रखे गए सेफ्टी स्टॉपर को बचाने की कोशिश में ड्राइवर वासुदेव ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। हादसे में हरेंद्र की पत्नी इंदु देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि बाकी परिवार को मामूली चोटें आईं।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। इंदु देवी को तुरंत बनीकोडर सीएचसी ले जाया गया। बोलेरो वाहन हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।