अयोध्या न्यूज डेस्क: नवरात्र में राम मंदिर के शिखर निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, और अब इसकी पहली लेयर का काम पूरा हो चुका है। रुड़की के विशेषज्ञ इस लेयर की मजबूती और गुणवत्ता की जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे। ट्रस्ट के अनुसार, रिपोर्ट सही आने पर आगे का निर्माण कार्य शुरू होगा। इस काम को 4 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। ट्रस्ट ने इसकी कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं।
शारदीय नवरात्र के अभिजीत मुहूर्त में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद राम मंदिर के शिखर निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। इस शिखर की ऊंचाई 161 फीट होगी, और इसके निर्माण में कोई गलती न हो, इसके लिए आर्किटेक्ट सोनपुरा के इंजीनियर, एल एंड टी, टीसीई और रुड़की के विशेषज्ञों समेत कई अन्य निर्माण एजेंसियों के अधिकारी इस कार्य में जुटे हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने बताया कि राम मंदिर परिसर में सप्त ऋषियों के मंदिर का निर्माण संतोषजनक तरीके से आगे बढ़ रहा है, और अगले चार महीनों में यह कार्य पूर्णता की ओर होगा। इसके साथ ही परकोटे में बनाए जा रहे 6 पंचायती मंदिरों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है, जिसे कुछ महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर निर्माण में पत्थरों पर काम करने वाले कारीगर राजस्थान और गुजरात से हैं। दिसंबर 2025 तक सभी मंदिरों के पूर्ण होने की संभावना जताई गई है।