अयोध्या न्यूज डेस्क: हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. इसी खुशी में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी कड़ी में रामनगरी अयोध्या में भी बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो गांधी पार्क से शुरू होकर सिविल लाइन, रिकाबगंज होते हुए चौक बाजार तक पहुंची.
जोश और देशभक्ति का माहौल
इस यात्रा में शामिल लोगों ने "भारत माता की जय" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए और देशभक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए. लोगों के हाथों में तिरंगे लहराते दिखे और पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना हावी रही.
नेताओं की भागीदारी
इस यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और सपा से बागी विधायक अभय सिंह भी शामिल हुए. लल्लू सिंह ने कहा, "भारतीय सेना की यह जीत गर्व का पल है और यह तिरंगा यात्रा हमारे वीर सैनिकों के सम्मान के लिए निकाली गई है."
एकता और आत्मविश्वास का प्रतीक
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, "हमारी सेना ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर दिखा दिया है कि हम किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे." सपा से बागी विधायक अभय सिंह ने इसे गर्व और सम्मान की यात्रा बताते हुए कहा, "देशभर में निकल रहीं ये तिरंगा यात्राएं हमारी एकता और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं." यात्रा चौक बाजार पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जहां लोगों ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति का जश्न मनाया.