अयोध्या न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 आगामी 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में केंद्र निर्धारण को लेकर विद्यालयों से सहमति पत्र मांगे जा रहे हैं।
डीआईओएस ने जानकारी दी कि आयोग ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दो विद्यालयों से सहमति पत्र मांगा था, लेकिन दोनों संस्थानों ने बार-बार संपर्क के बावजूद सहमति पत्र उपलब्ध नहीं कराया।
यह परीक्षा से जुड़ा समयबद्ध कार्य है, लिहाजा अवध इंटरनेशनल स्कूल आशापुर और अनिल सरस्वती विद्या मंदिर वजीरगंज के प्रधानाचार्यों से जवाब तलब किया गया है। उनसे यह भी पूछा गया है कि सहमति पत्र न देने का क्या कारण है।