अयोध्या न्यूज डेस्क: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से बुधवार को अयोध्या धाम के लिए एक खास ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत, विभिन्न नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सभी पार्षद शामिल हुए। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित इस यात्रा में चार दिनों तक जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु शामिल रहेंगे। अंबिकापुर से निकली इस ट्रेन में सूरजपुर, लखनपुर, बलरामपुर, राजपुर और प्रतापपुर समेत कई नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षद भी सवार हुए। यात्रा की शुरुआत होते ही जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे और पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
महापौर मंजूषा भगत ने बताया कि वे पहली बार 29 पार्षदों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए जा रही हैं और यह उनके लिए विशेष अनुभव है। वहीं एमआईसी सदस्य अनिता रविंद्र भारती ने कहा कि भगवान राम का बुलावा मिलने पर ही दर्शन संभव होते हैं और वे बेहद प्रसन्न हैं कि इस यात्रा में शामिल हो पाई हैं। श्रद्धालुओं में भी गहरी उत्सुकता और आस्था देखने को मिली।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सरकार ने अपना वादा निभाते हुए यह विशेष यात्रा आयोजित की है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के प्रयासों से 500 वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं और अब श्रद्धालुओं का सपना पूरा हो रहा है। इस स्पेशल ट्रेन में लगभग 850 यात्री सवार हुए हैं, जो पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या पहुंचेंगे। उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है।