अयोध्या न्यूज डेस्क: बस्ती में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की जान चली गई। नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास हुई इस दुर्घटना में दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में मारे गए युवक राजकुमार, आकाश और महेंद्र कुमार संत कबीर नगर के बेलहर कलां गांव के रहने वाले थे। ये सभी अयोध्या से जल लेकर लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 28 पर गोटवा के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां राजकुमार और महेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। आकाश को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन सोमवार को उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कलवारी के सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।